कानपुर देहात
प्लांट पर कंपनी लगाने के नाम पर सेवा निवृत शिक्षक से 190000 रुपए की हुई ठगी
कानपुर देहात….
गजनेर थाना क्षेत्र के भरतपुर पियासी गांव के निवासी सेवानिवृत्ति एक शिक्षक से बाइक सवार दो युवकों ने उनके खाली पड़े प्लाट पर कंपनी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली जब शिक्षक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने गजनेर थाने पहुंचकर उपरोक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस उपरोक्त मामले की जांच कर रही है…
भरतपुर पियाशी गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि 26 मार्च की दोपहर में बाइक सवार दो युवक उनके घर पर आए इसके बाद एक युवक ने मास्टर साहब नमस्ते बोलते हुए कहा कि कंपनी लगाने के लिए उन्हें रोड किनारे स्थित उनका प्लांट किराए पर चाहिए इसके बदले में कंपनी उन्हें 4000 रुपए प्रतिमाह किराया का भुगतान करेगी… उपरोक्त युवकों की बातों में आकर उन्होंने अपना प्लांट किराए पर देने के लिए अपनी मंजूरी दे दी इसके बाद उपरोक्त योग कौन है सिक्योरिटी के नाम पर हस्ताक्षर की हुई एक खाली चेक उनसे मांगी उन्होंने खाली चेक देने से मना कर दिया तो एक युवक ने चेक पर अपने हाथ से 1000 रुपए भरकर उनके हस्ताक्षर करा लिए ,,, दोनों युवक चेक लेकर चले गए देर शाम नाती नवीन जब घर आया तो उन्होंने अपने नाती को पूरी बात बताई अगले दिन नाती ने बैंक चलकर उपरोक्त चेक का स्टॉप पेमेंट करवा देने की बात कही ,,, 27 मार्च को वह गोगूमऊ स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा पहुंचे तो संदीप सिंह नाम के युवक के खाते मे 1 लाख 91 हजार रुपए का पेमेंट होने की उन्हें जानकारी हुई बैंक कर्मचारियों द्वारा खाताधारक से पहचान की पुष्टि किए बिना उपरोक्त धनराशि का भुगतान कर दिया गया … थाना प्रभारी गजनेर प्रवीण कुमार ने बताया है कि उपरोक्त मामले की शिकायत मिली है उक्त मामले की