जनपदवासी अपने घरों पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के तहत फहराएं तिरंगा : जिलाधिकारी
कानपुर देहात, दैनिक स्वतंत्र निवेश
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ’हर घर तिरंगा’ अभियान (13 अगस्त से 15 अगस्त तक) के तहत जनपद वासियों से अपील कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने कि इस अवसर पर प्रत्येक नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये, ताकि देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहन मिले और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे विश्व में दिया जा सके।