रेव-3 मॉल, थाना कोहना में अभिनेता अक्षय कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
दिनांक 10 सितम्बर 2025 को अभिनेता अक्षय कुमार के रेव-3 मॉल (थाना क्षेत्र कोहना) में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय द्वारा मॉल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान, महोदय ने कार्यक्रम आयोजकों से भेंट कर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यक्रम के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के लिए आयोजन स्थल पर यातायात, भीड़ नियंत्रण एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (अभिसूचना) श्री महेश कुमार व थानाध्यक्ष कोहना भी उपस्थित रहे।
