कानपुर थाना काकादेव
योगीराज में पुलिस प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद
काकादेव पुलिस के हत्थे चढ़ी वांछित महिला अभियुक्त
पकड़ी गई शातिर महिला अभियुक्त दीक्षा तिवारी है.
विवेचक सचिन भाटी ने बताया दीक्षा तिवारी जागृति सेवा संस्थान के नाम से एनजीओ चलाती है। और एनजीओ के नाम पर लोगों को शिकार बनाती है.
अब तक शातिर महिला अभियुक्त दीक्षा तिवारी कर चुकी है 50 लाख से ज़्यादा की ठगी.
दीक्षा तिवारी धारा 420/ 467/468/471/504/ 506/120 बी में काफी समय से वांछित थी.
उप निरीक्षक सचिन भाटी ने बताया, गिरोह की सरगना शातिर ठग दीक्षा काफी समय से कानून से आंख मिचौली खेल रही थी.
काकादेव पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी शातिर ठग दीक्षा तिवारी को किया गिरफ्तार.
अभियुक्त दीक्षा तिवारी को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा गया सलाखों के पीछे.
काकादेव थानाध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक सचिन भाटी, अखिलेश कुमार,जसवंत सिंह,अमित कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल आरती व पीआरडी अजय सिंह ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.