सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, गर्म छोले के बर्तन में गिरने से 18 माह की बच्ची की मौत
दुद्धी, सोनभद्र मे चाट बेचने वाले परिवार में पसरा मातम
18 महीने की बच्ची प्रिया गर्म छोले के बर्तन में गिर गई
बुरी तरह झुलसने के बाद मौत
बच्ची खेलते-खेलते रसोई में पहुंच गई और उबलते छोले के बड़े बर्तन में गिर गई
परिजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया
2 साल पहले भी इसी परिवार में हुआ था ऐसा ही हादसा
बड़ी बहन की भी गर्म दाल के बर्तन में गिरने से हुई थी मौत
पुलिस ने घटना को दुर्घटनावश मृत्यु बताया लेकिन एक के बाद दो बेटियों की इस तरह से मौत पर सवाल खड़े हुए