*वाहन दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
घायलों का मेडिकल कालेज में चल रहा उपचार*
*मृतका का शव भेजा पोस्टमार्टम को
कानपुर देहात। सोमवार की दोपहर में डेरापुर थाना क्षेत्र के केरामऊ गांव के पास ऑटो तथा एक पिकअप गाड़ी में हुई टक्कर के दौरान ऑटो पलट गया जिसके फल स्वरुप उपरोक्त ऑटो पर बैठी एक महिला की मृत्यु हो गई और एक 17 वर्षीय किशोरी एवं एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात में भर्ती कराया गया है। जहां पर खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार की दोपहर में डेरापुर थाना क्षेत्र के केरामऊ गांव के पास सवारियो से भरे हुए एक तिपहिया ऑटो एवं तेज गति से दौड़ती हुई आ रही एक पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई जिसके फल स्वरुप उपरोक्त ऑटो पलट गया और ऑटो पर बैठी हुई 55 वर्षीय गायत्री पत्नी शिवनाथ निवासी दोहरापुर थाना सिकंदरा कानपुर देहात की मृत्यु हो गई वहीं ऑटो पर बैठी हुई 17 वर्षीय अंजली एवं 25 वर्षीय तरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उपरोक्त हादसे में घायल हुए तरुण तथा अंजलि को 108 एंबुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर दोनों घायलों का खबर लिखे जाने तक उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी अनुभाग में सोमवार को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निशांत पाठक ने बताया है कि सोमवार की दोपहर 3:10 पर दीपक नाम का एक युवक गायत्री को मृत अवस्था में एवं अंजलि तथा तरुण को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं मृतक महिला गायत्री देवी के शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया गया है एवं घटना की सूचना अकबरपुर पुलिस को भेजी गई है।