वाहन की टक्कर से बृद्ध हुआ घायल
टक्कर मारने के बाद कार सवार घटना स्थल से कार लेकर भागा
फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बृद्ध क्षेत्र के एक गांव मे अपने परचित से मिलने गया था, वापिस लौटते समय फफूँद बाईपास के दरगाह चौरहा पर एक कार सवार ने टक्कर मार दी, घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
क्षेत्र के गांव गुजरीपुर निवासी रामचंद्र आयु लगभग साठ वर्ष मंगलवार को क्षेत्र के गांव नरिया का पुर्वा मे अपने किसी परचित से मिलने गया था वापिस लौटते समय दोपहर लगभग दो बजे फफूँद बाईपास पर दरगाह चौरहा से रोड़ पार कर रहा था तभी फफूँद से दिबियापुर की तरफ जाती एक तेज रफ्तार कार सवार ने लापरवाही से चलाते हुए बृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर रोड़ पर गिर गया, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार सवार टक्कर मार कर कार लेकर दिबियापुर की ओर भाग गया। राहगीरो और आस पास के लोगो की भीड़ घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायल को सीएचसी दिबियापुर इलाज के लिए ले गई।