उज्जैन में 36 घंटों में बदल गया निजामुद्दीन कॉलोनी का नक्शा; 250 मकान जमीदोज, बस्ती हुई मैदान
_उज्जैन के महाकाल महालोक के विस्तार के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी की भूमि अधिग्रहण कर 36 घंटे में मकान हटाए गए।
प्रशासन ने 66 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया और 156 प्रभावित परिवारों के खाते में 32 करोड़ जमा कराए।
महाकाल परियोजना के तहत रोप-वे, प्रवचन हाल और पार्किंग का निर्माण होगा।_