नासा के अंतरिक्ष यान ‘पार्कर सोलर’ ने नया इतिहास कायम किया है
सूर्य के प्रचंड तेज को सहन करते हुए पार्कर ने उसके सबसे करीब से गुज़रा कोई भी मानव निर्मित वस्तु कभी भी सूर्य के इतने करीब से नहीं गुजरी जितना करीब पार्कर पहुंचा है
इसकी जानकारी नासा ने शुक्रवार को दी और पार्कर सोलर प्रोब ”सुरक्षित” होने और अभी भी ठीक तरीके से काम करने की बात बताईनासा का यह अंतरिक्ष यान 24 दिसंबर को सूर्य की सतह से 61 लाख किमी की दूरी से गुजरा और सूर्य के बाहरी वातावरण कोरोना क्षेत्र में उड़ान भरी। इस मिशन से वैज्ञानिकों को सूर्य के बारे में और अधिक जानने में मदद मिलेगी।
Tags नासा के अंतरिक्ष यान 'पार्कर सोलर' ने नया इतिहास कायम किया है
Check Also
पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन
पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …