कानपुर देहात में रसूलाबाद से
जयवेन्द्र यादव द्वारा खनन का परमीशन पहाड़ीपुर के नाम से करवाया गया था और परमीशन में जितने घन मीटर का परमीशन हुआ था उससे अधिक जयवेन्द्र यादव खनन कर चुका है।खनन माफिया चार पांच दिनों से पितानपुर्वा में लगातार अवैध तरीके से खनन कर रहा है और उच्चाधिकारी को गुमराह कर पहाड़ीपुर में खनन करने की बात बता देता है।बीते दिनांक 11/01/2025 की रात्रि को खनन माफिया को खनन करते उसी हल्के के लेखपाल ने दो ट्रैक्टरों को पकड़कर कोतवाली रसूलाबाद परिसर में खड़े करा दिए लेकिन खनन माफिया ने अपनी होशियारी दिखाते हुए उच्चाधिकारी को गुमराह कर अपने दोनों ट्रैक्टरों को छुड़वाने में सफल हो गया और लेखपाल को क्या मिला अपमान इसलिए खनन माफिया के हौंसले बुलंद है