कालपी जालौन
कागज फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर हुआ नष्ट
आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे
कालपी जालौन
गुरुवार की शाम करीब 5 बजे कालपी नगर में स्थित एक कागज फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आकर के लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला करवाला रोड में प्रोपराइटर साने हैदर की सुपर हैंडमेड पेपर कागज फैक्ट्री स्थापित है। गुरुवार की शाम को फैक्ट्री के परिसर में आग सुलगने लगी।देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर दर्जन भर दमकल कालिया मौके पर पहुंच गई। तथा आग बुझाने में जुड़ गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी दलबल के साथ मौके पर डटे रहे।