मैथा एवं राजपुर ब्लॉक में आयोजित हुई ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्लाक टास्कफोर्स की बैठक
कानपुर देहात….मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक-09.01.2024 को प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार मैथा एवं राजपुर में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) 2015 नियमावली 2016 के अन्तर्गत बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण के विषय में बताया गया। पाक्सो यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवारों को जागरूक किया जाना है। ये समितियाॅं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है। बैठक में उपस्थित सभी को प्रवर्तकता कार्यक्रम व फाॅस्टर केयर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। महिला कला अधिकारी द्वारा कन्या सुमंगला योजना का अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए आंगनबाड़ियों को बताया गया जिससे हमारे जनपद का लक्ष्य पूरा हो सके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह एवं दहेज मुक्त जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई गई तथा महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारें में जागरूकता बढाने हेतु प्रेरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही मु0 कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के आवेदन कराये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाकों में वॉल पेंटिंग पोस्टर बैनर पंपलेट होल्डिंग आदि दर्शाने संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन पर उनको 1090, 112 जैसे टोल फ्री नंबर के बारे में जागरूक किया गया तथा ग्राम स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम आयोजन हेतु खंड विकास अधिकारी द्वारा समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थिति रहे….