गुरुग्राम में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब 7 विदेशी समेत 8 गिरफ्तार, 1 करोड़ का माल जब्त
गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है
पुलिस ने 7 विदेशी नागरिकों सहित कुल 8 आरोपियों को 1 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है
दिल्ली में मारी रेड
पुलिस ने बताया कि आरोपी बिमल पहाड़ी निवासी पोखरा नेपाल को 16 जून को सेक्टर-39, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से मादक पदार्थ खरीदता था पुलिस ने दिल्ली में रेड करके 7 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जिनमें से 6 नाइजीरियन नागरिक हैं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा, 904 ग्राम कोकीन, 2 किलो 0.34 ग्राम कच्चा कोकीन पदार्थ, 3 इलेक्ट्रॉनिक्स स्केल्स, 42 मोबाइल फोन, 8 पैकिंग पैकेट, 6 बंडल सेल टेप, नाइजीरियन नागरिक पासपोर्ट और 7 हजार 500 रुपये की नगदी बरामद की है
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने से पता चला कि आरोपी उगोचुकमवी जॉन उर्फ डेविड पर अवैध मादक पदार्थ बेचने के एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दिल्ली में दर्ज है
जबकि आरोपी हेनरी ओनुचुकु पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला हिमाचल प्रदेश में दर्ज है