मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राहत: SGPGI इलाज खर्च की होगी प्रतिपूर्ति न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुरक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में इलाज के खर्च की प्रतिपूर्ति को स्वीकृति प्रदान की है। पत्रकार श्री उदय यादव द्वारा SGPGI में कराए गए उपचार की ₹2,08,219/- (दो लाख आठ हजार दो सौ उन्नीस रुपये) की धनराशि की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है।
यह स्वीकृति सूचना निदेशक श्री विशाल सिंह द्वारा जारी विभागीय आदेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश मीडिया प्रतिनिधि रिवाल्विंग फंड नियमावली-2014 के अंतर्गत दी गई है। उक्त राशि SGPGI लखनऊ के खाते में स्थानांतरित की जाएगी, जिससे पूर्व में पत्रकार द्वारा कराए गए इलाज का भुगतान किया जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ द्वारा प्रस्तुत तकनीकी परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर यह प्रतिपूर्ति स्वीकृत की गई है। यह भुगतान वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चिकित्सा व्यय मद से किया जाएगा।
सरकार की यह पहल पत्रकारों के सामाजिक और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस निर्णय को पत्रकारों के कल्याण की दिशा में एक संवेदनशील और सराहनीय कदम के रूप में देखा जा रहा है।