Breaking News

कानपुर देहात बच्चों की तरह बेसिक शिक्षा अधिकारी भी पांच दिन तक करेंगे पढ़ाई

कानपुर देहात

बच्चों की तरह बेसिक शिक्षा अधिकारी भी पांच दिन तक करेंगे पढ़ाई

बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया जाएगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण

कानपुर देहात

उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में निपुण भारत मिशन को प्रभावी बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सेण्टर फॉर डेवलपमेण्ट ऑफ फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन लखनऊ में दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण दो चरणों में पूर्ण होगा। परिषदीय स्कूलों में निपुण भारत मिशन को और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम बैच का प्रशिक्षण दिनांक 9 से 13 जून एवं द्वितीय बैच का प्रशिक्षण दिनांक 23 से 27 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को यह बताया जाएगा कि निपुण भारत मिशन को जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से कैसे लागू किया जाए, बच्चों की पढ़ाई में सुधार के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं और मिशन के लक्ष्यों की निगरानी कैसे की जाए। वित्तीय एवं विभागीय प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से कहसे किया जाए। सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण में गतिविधियां, केस स्टडी और समूह चर्चा जैसे तरीके कैसे अपनाए जाएं। इसके लिए विषय विशेषज्ञों और अनुभवी प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। हर प्रशिक्षण बैच के लिए आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं की पूरी तैयारी की जा रही है। विभाग का कहना है कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से सभी बीएसए को निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान यह प्रशिक्षण पूरा करें। प्रथम मैच में अमेठी, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, खेरी, कुशी नगर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, प्रतापगढ़, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर एवं द्वितीय बैच में जनपद आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, भदोही, बिजनौर, बदायूं, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, उन्नाव, वाराणसी जनपदों के बीएसए प्रतिभाग करेंगे।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *