जमीन की कुर्राबंदी करने के लिए किसान से 18 हजार रुपये लेते पकड़ा गया
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते समय लेखपाल को धरा
कानपुर देहात
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की टीम ने शनिवार को राजपुर के सिलहरा मार्ग से एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्यवाही जमीन के मामले में रिश्वत लेने के दौरान की… कार्यवाही की भनक लगते ही प्रशासनिक अमले में भी खलबली मच गई है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है….
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के दमनपुर गांव निवासी किसान मन्ना सिंह ने जून 2023 को भ्रष्टाचार निवारण की कानपुर टीम मे शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन बंटवारे का सिकंदरा तहसील में वाद दाखिल किया था। खेत का कुराबंदी व बटवारे करने के एवज में लेखपाल संजीव कुमार 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है….शिकायत पर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए निगरानी करने लगी…लेखपाल संजीव कुमार दमनपुर के अलावा खोजा रामपुर, रमऊ के लेखपाल है।
शनिवार को लेखपाल गांव में फसल सर्वेक्षण के बाद साथी लेखपाल शानू शुक्ला के साथ अपनी निजी कार से लौट रहा था , तभी राजपुर थाने से कुछ कदम दूर सिलहरा मार्ग पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम को टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लेखपाल ने किसान को रिश्वत के लिए सिलहरा मार्ग पर बुलाया और अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा लिया।
एंटी करप्शन टीम द्वारा राजपुर के पास से लेखपाल को रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लेखपाल राजपुर थाने पर पहुंच गए, लेकिन टीम ने स्थिति को भापकर आरोपी लेखपाल को लेकर अकबरपुर कोतवाली लेकर रवाना हो गई। राजपुर थाने पहुंचे लेखपाल एक-दूसरे से जानकारी करते रहे।
इस दौरान लेखपाल को किसान से 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एंटी करप्शन म आरोपी लेखपाल को अपने साथ अकबरपुर कोतवाली से गई और उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद उसे अपने साथ लेकर लखनऊ रवाना हो गई.