अक्षत वितरण कर राम लला के दर्शन का दिया निमंत्रण
कानपुर देहात… विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत मंत्री के नेतृत्व में शासकीय अधिवक्ताओं व एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को कचहरी में सभी अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को पूजित अक्षत व अयोध्या मंदिर का चित्र देकर राम लला के दर्शन करने का आमंत्रण दिया साथ ही 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान किया।
इन दिनों राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर और मंदिरों में दीपावली मनाने के साथ ही लोगों को राम लला के दर्शन का आमंत्रण देने का अभियान पूरी रफ्तार पर चल रहा है बुधवार को कचहरी परिसर में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत मंत्री जिला शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल के साथ ही अन्य शासकीय अधिवक्ताओं और एकीकृत बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बस्ते बस्ते जाकर सभी अधिवक्ताओं और कचहरी आए वादकारियों को पूजित अक्षत के साथ ही अयोध्या मंदिर का चित्र और पत्रक देकर लोगों को 22 जनवरी को घरों और मंदिरों में दीपक जलाकर पूजा अर्चना करते हुए दीपावली मनाने का निवेदन किया साथ ही अयोध्या दर्शन का आमंत्रण दिया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष बजरंगदल गौरव शुक्ला, आर एस एस जिला संपर्क प्रमुख आशीष तिवारी,महामंत्री संजय सिंह सिसौदिया,के.के सिंह,सरोज दीक्षित,अश्वनी बाजपेई,गौरव कटियार,गोपाल मिश्रा,वीरेंद्र कटियार सहित कई लोग मौजूद रहे।