माती मुख्यालय के ठीक नजदीक दिन दहाड़े हुई लूट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में जिला कार्यक्रम प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना लिपिक के पद पर कार्यरत (काल्पनिक नाम) सुनीता जी के साथ घटित हुई उपरोक्त घटना
पीड़िता की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने उपरोक्त मामले का पंजीकृत किया अभियोग एवं पुलिस अज्ञात लुटेरे की तलाश में जुटी
कानपुर देहात… बुधवार को समय प्रातः 11:35 बजे अपने घर से ड्यूटी के लिए निकली एक महिला लिपिक पर माती मुख्यालय के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला करके उनका बैग छीन लिया… उपरोक्त घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से रफू चक्कर हो गया… मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद पीड़िता की तहरीर पर उपरोक्त मामले का अभियोग पंजीकृत करके अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी है….
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद जालौन की आट निवासी स्वर्गीय श्रवण कुमार तिवारी की 32 वर्षीय पुत्री (काल्पनिक नाम) सुनीता जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में जिला कार्यक्रम प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की लिपिक है उपरोक्त महिला कर्मी बुधवार को अपने घर से ड्यूटी के लिए कार्यालय आ रही थी इसी दौरान माती मुख्यालय के ठीक नजदीक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय के पीछे वाले गेट पर पहले से मौजूद एक30 –35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उपरोक्त महिला कर्मी का मुंह दबाकर पीछे से हमला कर दिया तथा उनके चेहरे पर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए हमलावर ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके पास मौजूद उनके बैग लेकर मौके से रफू चक्कर हो गया…. पीड़िता के मुताबिक उनके उपरोक्त बाग में उनका मोबाइल फोन नंबर 9260 9987 88 तथा 3 पेन ड्राइव पैन कार्ड आधार कार्ड के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट एवं 2000 रुपए नगद, चेन ,ऑफिस एवं घर की चाभी रखी थी… पीड़िता ने बताया कि बैग में रखे हुए पेन ड्राइव में सरकारी डाटा सुरक्षित है.. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद पीड़िता की तहरीर पर उपरोक्त घटना का अभियोग पंजीकृत कर लिया है एवं पुलिस उपरोक्त अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी है….