पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार जुआरियो को घर दबोचा
कानपुर देहात।थाना बरौर पुलिस टीम ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे 04 नफर अभियुक्तगणो को कुल 20,700/- रूपये व 52 अदद ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व अवैध जुएं/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना बरौर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.09.2024 को लगभग 19.15 बजे मुखबिर खास की सूचना पर अकबरपुर निगौही मार्ग महोलिया तिराहा के पास जंगल बहद ग्राम महोलिया में हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे चार व्यक्तियों में ज्ञान सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी दायलताला थाना बरौर, गोविंद सिंह पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद निवासी लहरापुर, सुभाष पुत्र पूरन लाल निवासी दायलताला, विजय पुत्र मनीराम निवासी लाल कुआं थाना बरौर कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फड़ से 14600/- रूपये नगद व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 6100/- रूपये बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बरौर पर मु0अ0सं0 055/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गयाहै। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयीहै। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने मेंथानाध्यक्ष कालीचरन कुशवाहा , हे0का0 458 समर सिंह , हे0का0 465 योगेन्द्र, का0 859 सरवरे आलम, म0का0 108 अंशू शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।