न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का का हुआ आयोजन
कानपुर देहात। उच्च प्राथमिक पाठशाला पिटरापुर में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान सरस्वती गीत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिटरापुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। रैपालपुर न्याय पंचायत के शिक्षकों की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एल बी सिंह द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राथमिक स्तर 50 मीटर की दौड़ में बालिका उन्नति कक्षा 5 ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 4 की सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान और पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजई तीनों बालिकाओं को बीईओ सपना सिंह द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत पिटरापुर के ग्राम प्रधान ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री शशिकांत कोषाध्यक्ष एवं नोडल संकुल महेंद्र प्रताप सिंह, संजय यादव, दिलीप अवस्थी, दीप्ति त्रिवेदी, राजू सिंह, अर्चना शर्मा, पुष्पा गौर, पूजा शर्मा, जयश्री अवस्थी, अलका कटियार, निशा कटियार, आभा शुक्ला, मोहम्मद खालिद मुस्तफा, दीप्ति त्रिपाठी, अजय सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश, रामनरेश पाल, सुमन यादव, शैलजा त्रिवेदी, संतोषी देवी, अल्का मिश्रा, चयनिका सिंह, अंजली शर्मा, रितु सरोज, रोजी कौर, प्रतिभा सिंह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विभिन्न खेल में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा समापन में मेडल और शील्ड पाकर उनके चेहरों की मुस्कान बढ़ गई कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजू सिंह ने आए हुए सभी शिक्षकों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया l