निपुण लक्ष्य ऐप से होगा छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता का ऑकलन, बीएसए ने जारी किया आदेश
कानपुर देहात। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1 लाख 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को अलग तरीके से भाषा व संख्या ज्ञान ही नहीं कराया जा रहा है बल्कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी परीक्षा देते नजर आ रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए तकनीक का सहारा ले रहा है और शिक्षकों को आए दिन प्रशिक्षण पर प्रशिक्षण करवा रहा है। अब निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से जांचा जाएगा कि बच्चे अब तक कितने दक्ष हुए हैं और किस क्षेत्र में शिक्षक व अभिभावकों को अभी मेहनत करने की जरूरत है। इस बाबत बेसिक शिक्षाh अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
पत्र में लिखा है कि निपुण लक्ष्य ऐप पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों के आकलन का कार्य एवं शिक्षकों द्वारा निपुण संवाद के उपयोग की स्थिति न्यूनतम है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अध्यापकों द्वारा छात्रों का निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन नहीं किया जा रहा है न ही विभागीय सूचनाओं के लिये निपुण संवाद का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं एसआरजी/एआरपी द्वारा भी सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान अध्यापकों के द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर छात्रों के आकलन एवं निपुण संवाद के उपयोग का अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है जबकि निपुण लक्ष्य एप पर प्रदर्शित नए फीचर निपुण संवाद का प्रयोग किए जाने के लिए समस्त शिक्षकों को पूर्व में निर्देशित किया गया था। इससे शिक्षक विभागीय निर्देशों, गतिविधियों आदि से अपडेट हो सकेंगे साथ ही समस्त शिक्षक संकुल अपने न्याय पंचायत के समस्त प्रधानाध्यापकों को निपुण भारत मॉनीटरिंग सेंटर पोर्टल का नियमित शिक्षण किए जाने के लिए प्रोत्साहित भी होंगे। इसकी मानीटरिंग करने के लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। औचक निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।