राज्य मंत्री ने नवनिर्मित साइबर थाने का फीता काट कर किया उद्घाटन
कानपुर देहात.. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नवनिर्मित साइबर क्राइम थानों का बुधवार को वर्चुअल लोकार्पण किया गया..,. इसी क्रम में राज्यमंत्री उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी तथा अजीत सिंह पाल जी द्वारा कानपुर देहात में नवनिर्मित साइबर थाने का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया गया……
मालूम हो कि बुधवार को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश में नवनिर्मित साइबर थानों व समस्त थानों पर बनाये गये साइबर हेल्प डेस्क के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया….. इसी क्रम में कानपुर देहात में नवनिर्मित थाना साइबर क्राइम का उद्घाटन राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी तथा राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, उ0प्र0 श्री अजीत सिंह पाल द्वारा फीता काटकर किया गया … तत्पश्चात दोनों राज्य मंत्रियों द्वारा साइबर थाने का निरीक्षण किया गया. . इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन राज्य मंत्री द्वारा बताया गया कि “आज के समय में हर व्यक्ति द्वारा मोबाइल के माध्यम से डिजिटली लेन-देन का कार्य किया जा रहा है, पैसे से सम्बन्धित साइबर अपराध होने पर तत्काल सम्बन्धित बैंक/ पेटीएम में शिकायत करें तथा बिना जाने-पहचाने किसी को भी पैसा हस्तान्तरण न करें ….साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर थाने पर शिकायत दर्ज करायें…साइबर क्राइम थाने के बनने से साइबर ठगी का शिकार होने वाले लोगों की समस्या का तुरंत निदान होगा तथा साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही में अहम भूमिका निभायेगा….
इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राजेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर तनु उपाध्याय तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधि/कर्म0गण और स्थानीय गणमान्य व जागरूक नागरिक उपस्थित रहे….
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर नवनिर्मित साइबर हेल्प डेस्क का उद्घाटन गणमान्य लोगों तथा स्थानीय पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा किया गया…..