एंबुलेंस की टक्कर से अधेड़ की मौत
कानपुर देहात । कानपुर-झांसी हाईवे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दिक्षिताइनपुर के सामने पैदल जा रहे अधेड़ को टक्कर मार एंबुलेंस खड्ड में चली गई। हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। चालक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वह मौका देख वहां से निकल गया।
बरौर थाना क्षेत्र के डोभा निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ करूणेंद्र (50) पैदल हाईवे किनारे जा रहा था। दीक्षिताइनपुर के सामने कानपुर से झांसी की ओर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद एंबुलेंस खड्ड में चली गई। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस चालक कानपुर के जाजमऊ निवासी नूर हसन घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए देवीपुर सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर अमरौधा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनहोनी की जानकारी पर मृतक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक दयानंद, पत्नी सरूणा देवी, बेटा प्रांशु रोते बिलखते हुए पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल चालक इलाज के बाद चला गया। चौकी इंचार्ज शोमित कटियार ने बताया कि सूचना शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।