अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों की भी लग सकती है लोकसभा चुनाव में ड्यूटी
कानपुर देहात…… लोकसभा चुनाव में अबकी बार शिक्षामित्र और अनुदेशक भी ड्यूटी देंगे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला ने इस बाबत समस्त जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग से इनका ब्योरा मांगा है। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 1746 शिक्षामित्र एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 200 अनुदेशक कार्यरत हैं। प्रशासन ने चुनाव के दौरान कर्मचारियों की कमी को मद्देनजर इन सभी को चुनावी मैदान में उतारने का मन बना लिया है। बीएसए कार्यालय से इन सभी कर्मचारियों का ब्योरा भी मांग लिया गया है। चुनाव में अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाने की तैयारी पहली बार की जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की चुनाव में ड्यूटी लगाने के लिए सूची मांगी गई है। इन सभी की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी….