झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने नवीन दीक्षित को किया सम्मानित
कानपुर देहात….शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ममस्पर्शी कार्य रहे राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत नवाचारी शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित को झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने पलामू जिले में कमलेश सिंह द्वारा स्थापित स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के शुभारंभ अवसर पर पलामू झारखंड में अंगवस्त्र उड़ाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री नामधारी ने कहा कि नवीन कुमार दीक्षित ने अपने नवाचारों से शैक्षिक उन्नयन में सराहनीय कार्य किया है इससे पूर्व भी नवीन दीक्षित को मध्यप्रदेश, राजस्थान, नेपाल आदि राज्यों में सम्मानित किया जा चुका है इस अवसर पर मध्य प्रदेश से मुस्कान ड्रीम फाउण्डेशन की संचालिका मंजूशा गौतम, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, हरियाणा से राकेश विश्नोई, पश्चिम बंगाल से राजीव शर्मा को सम्मानित किया गया….