फिल्म मनिहार 14 जून को होगी रिलीज, दर्शकों को मिलेगा ग्रामीण परिवेश का मजा
..
जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बैजामऊ गांव में बनाई गई है उपरोक्त फिल्म मनिहार
कानपुर देहात… दैनिक स्वतंत्र निवेश ..जय श्री मूवी प्रोडक्शन स्टूडियो प्रजेंट्स मनिहार फिल्म की रिलीजिंग 14 जून शुक्रवार 2024 को उत्तर प्रदेश के साथ ही देश भर के विभिन्न सिनेमा घरों मे रिलीज हो रही है मनिहार फिल्म के सह निर्माता सौरभ कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव बैजामऊ में बनी फिल्म मनिहार पूरी तौर पर देहाती परिवेश मे बनी है. सह निर्माता सौरभ कटियार ने बताया कि फिल्म में एक चूड़ी बेचने वाले की कहानी है. फिल्म की लागत लगभग दो करोड़ रुपए आई है. उन्होंने जनपद कानपुर देहात के लोगों के साथ ही देश वासियों से मनिहार फिल्म अपने अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देखने का आवाहन किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सह निर्माता वी.के सचान, सह निर्माता मृदुला सचान, व फिल्म के कलाकार शैलेंद्र यादव मौजूद रहे. इस फिल्म की मुख्य निर्माता नम्रता सिंह है