अधिक तापमान में बीयर व शराब का न करें सेवन
कानपुर देहात
डेरापुर ब्लॉक सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बताया गया कि अधिक तापमान में बीयर और शराब का सेवन न करें।
बीडीओ सतीश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में बैंक सखियों को अश्विनी वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के साथ लू चल रही है। गर्मी व लू से बचाव के लिए धूप में घर से बाहर न निकले, धूप से बचाव के लिए गमछा, टोपी या छाते का इस्तेमाल करें। हल्के रंग के ढ़ीले कपड़े पहने, लस्सी, नमक चीनी के घोल का प्रयोग करें।यदि शरीर का तापमान बढ़ने लगे और पसीना न निकले, सिर में दर्द महसूस हो, त्वचा में लालिमा दिखाई दे, उल्टी दस्त की शिकायत, मांस,पेशियों में ऐंठन हो तो ऐसे व्यक्ति को छायादार वृक्ष के नीचे ले जाएं। यदि पीड़ित बेहोश न हो तो उसे ठंडा पानी पिलाए और शरीर पर पानी का छिड़कें। अधिक तापमान में शराब बीयर, नशीले पदार्थों का सेवन न करें। उच्च प्रोटीन युक्त भोजन का इस्तेमाल न करे।
सर्पदंश का शिकार हुए व्यक्ति को जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल ले जाएं ताकि उसे समय से इलाज मिल सके। बीडीओ सतीश चंद्र वर्मा ने भी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में आपदा के समय बचाव सावधानियों एवं उपचार के तरीके बताए। प्रशिक्षण ने बैंक सखी शोभा, प्रियंका, गीता, रूबी कमल, किरण देवी, दुर्गा देवी, गुड्डन देवी व अन्य ब्लाक कर्मी रहे।