जिलाधिकारी ने परिषदीय स्कूलों के 100 बच्चों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु बस को दिखाई हरी झंडी
कानपुर देहात
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन व प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं, इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी.एन० ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के 100 बच्चों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। यह बस चिड़ियाघर, ग्रीनपार्क आदि स्थान पर जाएगी। इसके माध्यम से बच्चों को भारत वर्ष की समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक स्मारक, धरोहर एवं भारतीय संस्कृति की समझ विकसित कर देश के प्रति गौरव की भावना तथा देश प्रेम जागृत करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे, स्कूल के बच्चे आदि उपस्थित रहे….