सीएसजेएमयू ने डायट कानपुर देहात एवं कानपुर नगर संग किया समझौता
कानपुर देहात.(दैनिक स्वतंत्र निवेश)छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की मौजूदगी में सीएसजेएमयू के शिक्षक शिक्षा विभाग ने डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ समझौता किया है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राजू राणा, एडी बेसिक राजेश वर्मा, डॉ. मोनिका के साथ समझौता किया। इस समझौते के बाद शिक्षा के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्षों का प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन तथा इन्हें अधिक उत्पादक बनाए जाने, शोध तथा शिक्षण के लिए तीनों संस्थान मिलकर काम करेंगे। नेप 2020 में डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (शिक्षण एवं प्रशिक्षण की उत्कृष्ट संस्थान) के रूप में विकसित कर डायट का स्ट्रेंथनिंग करने पर फोकस किया गया था इसी के क्रम में एससीईआरटी उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन से यह समझौता करने का निर्णय लिया गया। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य संकाय सदस्य, शोधार्थी, प्रशिक्षु एवं शैक्षिक तथा मानवीय संसाधनों के संयुक्त आदान-प्रदान या संदर्भित क्षेत्र में संयुक्त भागीदारी द्वारा बेहतर शिक्षा, प्रशिक्षण नवाचार एवं शोध के मध्यम से ज्ञान के अद्यतनिकरण एवं विस्तार द्वारा एक सभ्य समाज के विकास में योगदान देना है। इस अवसर पर डॉ. अनिल यादव विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, राजू राणा डीडीआर कानपुर मंडल कानपुर/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर देहात, राजेश वर्मा एडी बेसिक कानपुर मंडल कानपुर/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर नगर, डॉ. मोनिका प्रवक्ता डायट कानपुर कॉर्डिनेटर डायट कानपुर देहात तथा डॉ. रश्मि गोरे विभागाध्यक्ष स्कूल को टीचर एजुकेशन कॉर्डिनेटर स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन सीएसजेएमयू तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस समझौते के माध्यम से शिक्षा के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्षों का प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन होगा तथा इन्हें अधिक उत्पादक बनाए जाने हेतु दोनों ही संस्थाओं का संयुक्त प्रयास इनकी सार्थकता को और अधिक गति प्रदान करेगा।