ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की अचानक बिगड़ी हालत, हुई मौत
कानपुर देहात( दैनिक स्वतंत्र निवेश) शुक्रवार को रूरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी पर मुस्तैद एक59 वर्षीय पुलिस के कांस्टेबल की अचानक हालत बिगड़ गई, आरक्षी की अचानक हालत बिगड़ी हुई देखकर उसे बड़ी ही तत्परता के साथ उसके साथी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन उपचार के दौरान ही उपरोक्त पुलिस के मुख्य आरक्षी ने अपनी दम तोड़ दी..
प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद उन्नाव के थाना माखी क्षेत्र के गांव पटियारा निवासी 59 वर्षीय पुलिस के आरक्षी अरुण कुमार शुक्ला पुत्र बेनी माधव शुक्ला शुक्रवार को रूरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पास करने तथा यात्री सुरक्षा की ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान उनकी अचानक हालत बिगड़ गई आरक्षी की हालत बिगड़ी देखकर उसके अन्य साथियों में कांस्टेबल वीर प्रताप सिंह यादव तथा संदीप सिंह, उपनिरीक्षक खजान सिंह उसे बड़ी ही तत्परता के साथ उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर प्रतीक पांडे ने कांस्टेबल अरुण कुमार शुक्ला का उपचार शुरू किया लेकिन उपचार के दौरान कांस्टेबल अरुण कुमार शुक्ला ने अपनी दम तोड़ दी.. पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल अरुण कुमार शुक्ला ड्यूटी के दौरान पुलिस चौकी के अंदर बैठे हुए थे इसी दौरान वह अचानक कांपने लगे और उनकी देखते ही देखते हालात बिगड़ गई. . घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है वहीं खबर लिखे जाने तक पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है