श्रीकृष्ण प्रेमी बने मुख्यालय बीईओ, नवागंतुक सपना सिंह संभालेगी मैंथा ब्लॉक की कमान
कानपुर देहात…..बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरे जनपद से आईं खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने ब्लॉक आवंटित कर दिया है। वहीं मैंथा विकासखंड में तैनात रहे श्रीकृष्ण प्रेमी को स्थानांतरित कर मुख्यालय में नई तैनाती दी गई है और सपना सिंह को मैंथा ब्लॉक की कमान सौंपी गई है। बीएसए ने यह भी निर्देश दिया है कि खंड शिक्षा अधिकारी नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर लें। कार्यभार मुक्त एवं कार्यभार ग्रहण की सूचना तत्काल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें….