बड़ौदा आरसेटी द्वारा प्रशिक्षर्थिओं को कानपुर देहात मार्ट का भ्रमण कराया गय
कानपुर देहात( दैनिक स्वतंत्र निवेश) शुक्रवार को आरसेटी कानपुर देहात द्वारा संस्थान मे चल रहे पेपर कवर, लिफाफा, फ़ाइल बनाना (दोना पत्तल बनाना ) प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग ले रहे प्रशिक्षर्थिओं को विकास भवन के बाहर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कानपुर देहात मार्ट की दुकानों का भ्रमण कराया गया इस अवसर पर डी सी एन आर एल एम श्री गंगाराम जी ने प्रशिथार्थिओं को दुकान संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की सफलता की कहानी सभी को बताई इसके अतिरिक्त आरसेटी निदेशक श्री गोपाल कृष्णा ने प्रशिक्षर्थिओं को प्रशिक्षण के बाद उनके द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की बिक्री के लिए कानपुर देहात मार्ट विकास भवन मे संचालित स्टेशनरी की दुकान एवं चाय नास्ते की दुकान मे संपर्क कराया
इस अवसर पर आरसेटी संकाय सदस्य पंकज कुमार, निखिल मिश्रा, अटेंडर रोहित, स्वयं सहायता समूह की महिलाये रंजना, मीना, अनुराधा, पप्पी आदि उपस्थित रहे