अपर जिलाधिकारी ने की प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अपने कार्यालय में की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है,ऐसे में प्रिंटिंग प्रेस अपनी समस्त गतिविधियां माननीय आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप संपादित करें। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से यदि कोई सामग्री मुद्रित की जाती है तो उसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक का नाम एवं प्रकाशक का नाम अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा, साथ ही साथ मुद्रक की यह भी जिम्मेदारी होगी, कि वह प्रकाशित की गई प्रतियों का उल्लेख करे तथा इसकी सूचना संबंधित एआरओ,आरो को उपलब्ध कराए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडे तथा विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे…..