4 मार्च से 9 मार्च तक 1040/ 12/10 भाऊपुर के गेट नंबर 86बी (भाऊपुर यार्ड) रहेगा बंद”
कानपुर देहात
वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर द्वारा अवगत कराया गया कि किलोमीटर 1040/ 12/10 भाऊपुर के गेट नंबर 86बी (भाऊपुर यार्ड) के रेल पथ मरम्मत का कार्य होना है, जिसके दृष्टिगत दिनांक 4 मार्च से 9 मार्च तक सड़क यातायात बंद रहेगा,इस दौरान वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 85 बी तथा 84 ए के माध्यम से संचालित होगी….