कानपुर देहात
लग्जरी गाड़ी से सुअरों की चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम
अकबरपुर पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से मध्य प्रदेश के रहने वाले चार युवकों को धर दबोचा
पुलिस गिरफ्त में आए युवकों के कब्जे से पुलिस ने सूअर पकड़ने के शस्त्र एवं एक घायल सूअर को किया है बरामद
कानपुर देहात
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से हो रही सुअरों की चोरी के मामले का गुरुवार को अकबरपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया लग्जरी कार से सूअर चोरी करके उनका मांस बेचने वाले चार युवकों को अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक लग्जरी कार एवं कार की डिग्गी में बंद एक घायल सूअर तथा सूअर पकड़ने के शस्त्र बरामद किए हैं,,,
प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा क्षेत्र से लगातार सूअर चोरी हो रहे थे इसको लेकर अकबरपुर कस्बे के ही निवासी सूअर पालक राजू ने अकबरपुर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था बृहस्पतिवार को कस्बा अकबरपुर की चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह तथा उप निरीक्षक पवन सिंह ने टीम सहित रूरा रोड पर मध्य प्रदेश के नंबर की एक कार टाटा टिगोर नंबर एमपी 07 सीजी 6685 को रोक करके उसकी जांच पड़ताल की तो इसमें एक भाला तथा रस्सी आदि के साथ कार की डिग्गी में बंद एक घायल सूअर बरामद हुआ उपरोक्त गाड़ी में बैठे हुए चारों आरोपितों को पुलिस टीम पकड़ करके थाने ले आई पुलिस ने जब उपरोक्त युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सनी लोधी निवासी करौली माता महाल थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर, तरुण डागौर निवासी माता महाल थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर, दीपक धौलपुरिया निवासी माता महाल थाना विश्वविद्यालय जनपद ग्वालियर के अलावा कोमल निवासी दर्पण कॉलोनी थाना उरावली मध्य प्रदेश बताया पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि वह अकबरपुर क्षेत्र में अब तक 34 बार सूअर चोरी करके ले जाने के बाद मुरार में बेच चुके हैं मंगलवार को भी उपरोक्त लोगों ने रूरा रोड पर कब्रिस्तान के पास से पांच सूअर चोरी किए थे इसमें से एक सूअर नहीं बिक पाया था जो गाड़ी की डिग्गी में पड़ा था कोतवाल अकबरपुर सतीश कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है