जिलाधिकारी ने कंचौसी आरओबी निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
कानपुर देहात दिनांक 10 जुलाई 2025
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कंचौसी में निर्माणाधीन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था सेतु निगम को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को अनवरत रूप से संचालित करते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सेतु निगम को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, ताकि समयबद्ध ढंग से कार्य की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार डेरापुर, सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।