कानपुर देहात
एआरटीओ ने 22 चक्का ट्रक ट्रेलर को अवयस्क के चलाने पर काटा 81500 का चालान
ट्रक किया सीज दर्ज कराया मुकदमा, एआरटीओ के चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
औरैया
एआरटीओ औरैया सुदेश तिवारी द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से अवैध रूप से संचालित वाहनों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। एआरटीओ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक 22 चक्का ट्रक ट्रेलर को एक अवस्यक द्वारा चलाते पाए जाने और एआरटीओ को देख ट्रक चलते ही मूल चालक द्वारा अल्प वयस्क के स्थान पर सीट बदलकर बैठने के मामले में 81500 का चालान काटे जाने के साथ ट्रक को सीज भी कर दिया गया है वहीं उक्त मामले में संबंधितों के विरुद्ध औरैया कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। एआरटीओ औरैया सुदेश तिवारी द्वारा शासन के निर्देशन पर अवैध रूप से संचालित एवं निर्धारित नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से वाहन संचालकों में हड़कंप हुआ है। . एआरटीओ प्रवर्तन औरैया सुदेश तिवारी ने औरैया कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनके द्वारा बिधूना से प्रवर्तन कार्य करने के बाद कुदरकोट होते हुए वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर होकर औरैया वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में किलोमीटर 255 पर इटावा से औरैया की दिशा में जाते हुए एक 22 चक्का ट्रक ट्रेलर नंबर यूके 18 सीए 80 90 के चालक सीट वाले शीशे से देखने से पाया कि एक अल्प वयस्क किशोर उक्त ट्रक ट्रेलर चला रहा है पर ट्रक ट्रेलर को ओवरटेक कर रोका गया तो पाया गया कि ट्रक रोके जाने की प्रक्रिया के दौरान ट्रक के असली चालक द्वारा अल्प वयस्क चालक के साथ ट्रक चलते हुए सीट बदल ली गई और अल्प वयस्क चालक के स्थान पर चालक स्वयं बैठ गया। पूछताछ में उक्त अल्प वयस्क चालक ने अपना नाम सानिब पुत्र मोहम्मद शफी निवासी मासूमपुर पोस्ट राजपुर केसरिया मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया इसकी जन्म तिथि आधार कार्ड के अनुसार 4 अगस्त 2010 पाई गई। वाहन के मूल चालक अलीमुद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन निवासी खेड़ा लक्ष्मीपुर जयपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड है जो अल्प वयस्क चालक का रिश्ते में मामा लगता है। रिकॉर्ड के अनुसार अलीमुद्दीन ही वाहन स्वामी है। एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा 81500 का ई चालान काटे जाने के साथ ट्रक को सीज कर दिया गया है। एआरटीओ श्री तिवारी ने बताया है कि ई रिक्शा ऑटो आदि कोई भी वाहन नाबालिगों द्वारा किसी भी कीमत पर ना चलाया जाए पकड़े जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा और अवैध रूप से वाहनों का संचालन करने वाले इस जांच अभियान में किसी भी कीमत पर बच नहीं सकेंगे।