कानपुर ब्रेकिंग
पुलिस ने तीन बैंको से 1 करोड़ 80 लाख का फ्रॉड करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार
शोभित श्रीवास्तव ने किया था कॉनपुर की सिंडिकेट बैंक,केनरा बैंक औऱ उन्नाव की बैंक ऑफ इंडिया से 1 करोड़ 80 लाख का फ्रॉड
शोभित ने अपने भाई संजय श्रीवास्तव और उसकी पत्नी के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे हड़पी थी 1 करोड़ 80 लाख की रकम
वर्ष 2018 में कल्यानपुर थाने में संजय श्रीवास्तव ,उसकी पत्नी और शोभित श्रीवास्तव समेत 6 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
आवास विकास निवासी संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल
पत्नी ने ले रखी है एंटी सेफ्टिक बेल,जबकि संजय श्रीवास्तव जमानत पर है बाहर
कल्यानपुर के आवास विकास में खुलेआम रह रहा बैंकिग फ्रॉड के मामले में CBI कोर्ट लखनऊ से फरार चल रहा संजय श्रीवास्तव (सूत्र)
संजय श्रीवास्तव के खिलाफ पँजिकरत है 9 मुकदमे जबकि शोभित श्रीवास्तव के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज
लखनऊ काकादेव और कल्यानपुर समेत कई जगहों पर है बैंकिंग फ्रॉड आरोपितों के ठिकाने
जगह और पता बदल कर बैंकिंग फ्रॉड को देते है अंजाम
रावतपुर पुलिस ने CDR लोकेशन और सर्विलांस की मदद से फ्रॉड शोभित श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने में पाई सफलता