सड़क बनी तालाब राहगीरों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
आए दिन क्षतिग्रस्त सड़क एवं जलवायु के कारण गिरकर घायल हो रहे है राहगीर
कंचौसी,औरैया। कंचौसी झीझक मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया।और उसमें पानी भर गया। इससे सड़क ने पूरा तालाब का रूप ले लिया है। आने जाने वाले राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कंचौसी रेलवे क्रासिंग से होकर कानपुर देहात के झीझक को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। इतना ही नहीं गड्ढे में पानी भर जाने की वजह से लोगों को गड्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता। जबकि इस मार्ग का बीते दो वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से इस मार्ग का निर्माण करवाया गया था लेकिन विभाग के अधिकारियो द्वारा ध्यान ना देने से इससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। इस सड़क की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से बात की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग के अधिकारियो द्वारा अभी तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। ऐसे में सड़क की जर्जर दशा देखकर ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों में जन प्रतिनिधियों को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।