Breaking News

कंचौसी,औरैया-लाखों की आमदनी वाले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का टोटा

लाखों की आमदनी वाले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का टोटा

फुट ओवर ब्रिज पर रोशनी और टिनसेड न होने से यात्री परेशान

मांग के बावजूद ध्यान नहीं दे अधिकारी

कंचौसी,औरैया। कंचौसी रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर रोशनी और टिन शेड की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को रात को भारी परेशानी में रात के अंधेरे निकालना पड़ रहा हैं। जिससे पुल पर बारिश का पानी भी भर जाता हैं।जिससे यात्री फिसल कर गिर रहे हैं। वाबजूद कस्बाबासी दैनिक यात्रियों की टिन शेड और रोशनी लगाए जाने की मांग के बावजूद रेलवे के सीनियर अफसर ध्यान नही दे रहे हैं। हजारों यात्रियों के आवागमन वाले कंचासी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा शुरू से रहा हैं। .सालों पहले बन कर तैयार हुआ रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज इंडियन रेलवे की तरफ पहले बनवाया गया बाद में डीएफसी ने आधे हिस्से में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया।जिससे फुटओवर ब्रिज दो चरण में बनने से ऊंचा और नीचा हो गया।जिससे डी एफ सी की तरफ ज्यादा ऊंचा हो गया। जहां दोनों के जोड़ पर पुल की एक सीडी भी अधिक ऊंची हो गई जिससे लोग अक्सर गिर जाते हैं। यही नहीं रेलवे फुट ओवर ब्रिज तो बना दिया लेकिन उस पर बारिश और धूप से बचाव के लिए टिन शेड अभी तक नही लगवाया गया और न ही रात को फुट ओवर ब्रिज रोशनी के लिए लाइट लगाने का कोई प्रबंध किया गया। जिससे यात्री बारिश और धूप में परेशान होते हैं।रोशनी न होने पर पुल पर भरे पानी में यात्री फिसल कर गिर जाते हैं। अधिक ऊंचाई की वजह से बुजुर्ग महिला और पुरुष यात्रियों को भारी परेशानी हो रही हैं। यही नहीं स्टेशन की पेय्यजल व्यवस्था भी चौपट हो गई हैं। कई पेयजल बूथ पर टोटिया भी गायब हैं। दोनों प्लेटफार्म और रेलवे कालोनी के आधे हैंडपंप खराब पड़े हैं।जिससे कर्मचारी और यात्रियों को पीने के पानी की किल्लत है।कस्बा के दैनिक यात्रियों और सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कई मर्तवा प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक से पत्र भेजकर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को पूरा कराने की मांग की गई लेकिन अधिकारियो के उपेक्षित रवैया से समस्याओं से यात्री परेशान हैं।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *