स्कूली बच्चों और आम वाहनों के लिए मुसीबत बन रही मनीगंज बजरिया
कालपी(जालौन)
नगर के सबसे व्यस्त स्टेशन रोड पर मनीगंज में सुबह पांच बजे से ही बजरिया सड़क के दोनों ओर लग जाती है जिसमें फल सब्जी आदि की दुकाने यातायात में भारी दिक्कत बन जाती है!
आपको बताते चलें कि नगर के प्रमुख मार्ग जिससे स्टेशन तहसील स्टेट बैंक फायर सर्वेश आफिस गणेश मंदिर आदि जाने का प्रमुख मार्ग है इसी सड़क पर मनीगंज में सुबह बजरिया लगती है जिसमें फल सब्जी परचून आदि की दुकानें सुबह पांच बजे से ही लग जाती हैं !सड़क के दोनों ओर लगने वाली दुकानें और उसमें खड़े ग्राहक सै सड़क पूरी तरह बन्द जैसी हो जाती है ! जिसके चलते स्कूल वाहन रिक्सा कार आदि निकालने भारी दिक्कत के साथ ही बहुत समय लग जाता है वहीं अगर कोई अधिकारी निकले य आग बुझाने वाला वाहन बहुत समय लग जाता है ! इस भारी समस्या का समाधान करने के लिए काग्रेशी नेता आदित्य नगाइच, बजरंगदल प्रमुख दीपक शर्मा ने शासन प्रशासन से मांग की है ! उपजिला़धिकारी सुशील कुमार सिंह से नगर वासियों उक्त बजरिया को लंका मीनार के मैदान में लगवाए जाने का अनुरोध किया है !