Breaking News

कालपी(जालौन)-करंट की चपेट में आया अधिवक्ता का परिवार, बड़े पुत्र की मौत

करंट की चपेट में आया अधिवक्ता का परिवार, बड़े पुत्र की मौत

छोटा बेटा व अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल

कालपी(जालौन)। गुरुवार की सुबह बिजली के करंट से कालपी नगर में बड़ा हादसा हो गया। तार में कपड़े सुखाने के दौरान अधिवक्ता तथा उसके दो पुत्र करंट की चपेट में आ गए। जिससे बड़े पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई व छोटे पुत्र तथा अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्लेवासियों ने आनन-फानन में तीनों लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बड़े पुत्र को मृतक घोषित कर दिया तथा छोटे पुत्र अधिवक्ता की हालत स्थिर बताई जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय परासन गांव के अधिवक्ता कमलेश अहिरवार परिवार सहित कालपी नगर के मोहल्ला टरननगंज में पुराने बस स्टॉप के पास निजी मकान में रहते हैं तथा कालपी तहसील में वकालत करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे कमलेश अहिरवार का बड़ा पुत्र विनीत ने रोज की तरह स्नान किया तथा घर की आंगन में लगे तार में अपने गीले कपड़े सुखाने डालने लगे। तार में करंट था जिस कारण गीले कपड़े डालते ही करंट की चपेट में आकर विनीत अहिरवार चिपक गए। विनीत को बचाने के लिए उनका 19 वर्षीय छोटा भाई रोहन पहुंचा तो वह भी कंरट की चपेट में आकर चिपक गया। दो लोगों के करंट से चिपके होने की चीख सुनकर कमलेश अहिरवार एडवोकेट दोनों को बचाने के लिए जैसे ही पहुंचे तो वह भी करंट की चपेट में आ कर चिपक गये। आसपास के लोगों ने मशक्कत करके अधिवक्ता कमलेश तथा छोटा पुत्र रोहन को करंट की चपेट से अलग किया ।जबकि बड़ा पुत्र विनीत की हालत नाजुक हो गई। विद्युत उपग्रह से सप्लाई बंद कराकर तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल जी द्विवेदी ने चिकित्सकीय परीक्षण करके 26 वर्षीय बड़े पुत्र विनीत को मृतक को घोषित कर दिया तथा अधिवक्ता कमलेश अहिरवार व छोटे पुत्र रोहन का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद मृतका की मां तथा बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

करंट की चपेट में अधिवक्ता कमलेश अहिरवार के परिवार के आ जाने से मोहल्ले तथा तहसील में सन्नाटा रहा। अधिवक्ता एसोसिएशन ने शोक सभा का प्रस्ताव करके न्यायिक कार्यों से वृत रहे। अधिवक्ता के बड़े पुत्र मृतक विनीत कोचिंग करके नौकरी की तैयारी कर रहा था। अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिवक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शोक जताया तथा मृतक के पिता को ढांढस बंधाया।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *