Breaking News

कालपी जालौन खबर-बलात्कार का फर्जी परिवाद दर्ज

कालपी जालौन खबर

बलात्कार का फर्जी परिवाद दर्ज कराने वाली युवती हुई गिरफ्तार
कालपी कोतवाली पुलिस ने उठाया सच का पर्दा

कालपी-झाँसी के कारोबारियों के खिलाफ बलात्कार का फर्जी परिवाद दर्ज कराने वाली युवती की भी हकीकत सामने आ गयी।शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की साजिश से भी पर्दा उठा दिया है।
*विदित हो कि गत वर्ष नगर के मुहल्ला दमदमा का पता दर्शक कर युवती ने झाँसी निवासी उमाशँकर यादव समेत कई कारोबारियों के खिलाफ बलात्कार का परिवाद दर्ज कराया था मामले का नोटिस पहुँचा तो उसने मामले को फर्जी बनाकर हाईकोर्ट का सहारा लिया था।जिसको संज्ञान में लेकर उच्चन्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जाँच के आदेश दिये थे पुलिस ने जाँच शुरू की तो मामले की वादिनी सहित सभी गवाह के दस्तावेज फर्जी निकला थे जिसके पुलिस ने मामले की वादिनी सिमरन पुत्री गजेन्द्र सिंह निवासी काली हवेली दमदमा कालपी,गवाह विजय कुमार निवासी रावगँज तथा कपिल चौहान निवासी रावगँज के खिलाफ संगीन धारा मे मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी इसी दौरान गवाह विजय कुमार को पुलिस ने खोज निकला था और उसका असली पता महमूदपुरा काली निकला था और बाद में पुलिस ने इस मामले के दूसरे गवाह कपिल चौहान को भी उरई से खोज निकाला था जो पटेलनगर का निवासी निकला था इतना ही नही पुलिस ने जाली दस्तावेज तैयार करने वाले विशाल नामक युवक को भी पकड लिया था जो नगर के मुहल्ला कागजीपुरा का निवासी थी हालाकि मामले में पुलिस की चुनौती कम नही हुई थी और मामले की फर्जी वादिनी को गिरफ्तार करना बडी चुनौती थी लेकिन शुक्रवार को मामले के विवेचक नागेन्द्र पाठक ने सिमरन को भी गिरफ्तार कर लिया है और वह जालौन के मुहल्लां दबगरान की निवासी निकली है जिसे पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है और इसी के साथ इस मामले के मास्टर माइन्ड का भी खुलासा हो गया है।
नवीन ने रची थी फर्जी बलात्कार काण्ड की पटकथा

मामले के विवेचक तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक ने बताया कि परिवाद की वादिनी ने खुलासा करते हुए बताया है कि नवीन विश्वकर्मा निवासी कागजीपुरा कालपी हाल निवास झाँसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी तथा सहेली का आपत्तिजनक वीडियो व फोटोग्राफ बना लिए थे और उन्हीं के वायरल करने की धमकी देकर उसने अदालत मे यह बयान दिलाए थे। उनके अनुसार इस घटना का मास्टर माईन्ड वही है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *