Breaking News

कालपी (जालौन-पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने गौशाला को कायाकल्प करने की बागडोर सम्भाली

पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने गौशाला को कायाकल्प करने की बागडोर सम्भाली

डीएम के मार्गदर्शन में पालिकाध्यक्ष गौशाला को सुन्दर स्वरूप देने में जुटे

कालपी (जालौन)।

स्थानीय नगर में स्थित गौशाला को सुन्दर स्वरूप देने तथा गायों के संरक्षण, रख-रखाव तथा भूसा चारा की व्यवस्था को चौकस बनाये रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने हाथों में खुद बागडोर सम्भाल ली है। पालिकाध्यक्ष ने दावा किया कि गायों की देखभाल तथा सेवा करना मेरी प्राथमिकता में है।

ज्ञात हो कि 4 दिन पहले अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, एसडीएम हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह गौशाला पहुंचे थे।उनको कुछ ठीक-ठाक नहीं लगा था। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव को सुझाव दिया कि अपनी देख-रेख में गौशाला की व्यवस्था देखो। जिलाधिकारी से मार्ग दर्शन मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव आलमपुर गौशाला में पहुंचे तथा गायों की गणना की तथा रजिस्टर से मिलान भी किया। उन्होंने भूसे के स्टाक का निरीक्षण किया तथा पानी तथा छाया की व्यवस्था को भी देखा। ठंड से बचाव करने के लिए अपनी देख-रेख में सैट में नये तिरपाल की फिटिंग कराई ताकि गायों को ठंडी हवा न लग सके। परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताई पालिकाध्यक्ष ने भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों की गारद को आनन-फानन में गौशाला में तैनात कराकर अपनी देख-रेख में सफाई कराकर स्वच्छता के जरूरी उपाय तथा इंतजाम करा दिये।‌ उन्होने मौके में मौजूद जिम्मेदार कर्मचारियों को हिदायत दी कि गौशाला के परिसर में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की जाए इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम बढ़ा है, इसलिए ठंडक से बचाव करने के गौशाला में पुख्ता इंतजाम किए जायें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। गौशाला में 35 कुंटल भूसे का स्टाक पाया गया।50 कुंटल भूसे की आपूर्ति की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि भूसा चारा पानी की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होनी चाहिए। अपनी देख-रेख में गौशाला में गायों के खाने की नई पक्की सीमेंटिड लिढ़ोरी का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शुरू किया गया। तथा क्षतिग्रस्त दीवारों तथा गेट तैयार करने की योजना बनाई है। वरिष्ठ लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह, सरफराज बाबा, सभासद प्रतिनिधि आशु यादव आदि लोग गौशाला को गौशाला को कायाकल्प करने में जुटे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में मैं खुद गौशाला की व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा हुआ हूं। गायों को संरक्षण तथा सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नगर विकास विभाग के द्वारा एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से कान्हा गौशाला कालपी का निर्माण कार्य कराया जायेगा।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *