Breaking News

कालपी जालौन -गेटमैन पर हमला कर रंगदारी वसूलने वाला आरोपी पहुंचा जेल

कालपी जालौन गेटमैन पर हमला कर रंगदारी वसूलने वाला आरोपी पहुंचा जेल
चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने लंगरपुर तिराहे से आरोपी को अवैध तमंचे सहित दबोचा कालपी(जालौन)। रेलवे गेट मैन के ऊपर प्राण घातक हमला करने तथा रंगदारी मांगने का मामला बदमाशों के लिये भारी पड़ गया। रेलवे गैंट मैन के द्वारा कालपी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद एक आरोपी को अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।उक्त घटना के पीड़ित आशीष यादव पुत्र चंद्रभान निवासी मौदहा हमीरपुर हाल मुकाम मोहल्ला आलमपुर कस्बा कालपी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 20-2-25 को प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल से गेट मैन की सरकारी ड्यूटी करने के लिये काशीखेड़ा रेलवे क्रासिंग में जा रहा था। तभी क्रॉसिंग से पहले शाम करीब साढ़े 7 बजे आरोपियों राम जीवन यादव उर्फ जेटू पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला आलमपुर कस्बा कालपी तथा मोहित सोनकर एवं अमित सोनकर निवासी अज्ञात ने प्रार्थी की मोटरसाइकिल को रोक लिया तथा तीनों आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट करने लगे। आरोपी जेटू ने तमंचा निकालकर हमला कर दिया तथा रंगदारी के रूप में 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। प्रार्थी ने बताया कि वह सरकारी ड्यूटी करने जा रहा है इसलिए अभी मेरे पास रुपये नहीं है। आरोपियों ने धमकी दी है कि सुबह तक 10 हजार रुपए दे देना वरना तुम्हारी लाश जंगलों में मिलेगी। इस घटना के बाद से प्रार्थी बहुत भयभीत तथा खौफ में हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त प्रकरण को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ तथा विवेचनाधिकारी टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने चुनौती से लिया। उपनिरीक्षक रणधीर सिंह की टीम ने आरोपी युवक जेटू को लंगरपुर तिराहे में एक अदद नाजायज तमंचा तथा कारतूस गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी कर रही है जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में आ जाएंगे

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *