फांसी के फंदे से लटकती मिली इंटरमीडिएट की छात्रा
कानपुर देहात। अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिथलेश पुरवा में सोमवार दोपहर को एक इंटरमीडिएट की छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तुड़वा कर फंदे से उतार कर जांच पड़ताल की है।
मिथलेश पुरवा निवासी मनोज कुमार की बेटी राखी (18) बाढ़ापुर स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। पिता मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर को बेटी घर पर अकेली थी। दोपहर 12:30 बजे के करीब जब वह घर पहुंचे तो बेटी का कमरा अंदर से बंद था। पुकारने पर भी जवाब न मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो बेटी का कुंडे में दुपट्टे के फंदे पर लटकी थी। अनहोनी पर मां सुनीता, भाई रोहित, जेंटर व परिजन रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि छात्रा के शव के पास दो स्टील की टंकी रखी मिलीं हैं। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।