किसान दिवस में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को दी गई जानकारी
कानपुर देहात
बुधवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह कानपुर देहात के निर्देशन में किसानों की समस्याओं के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं / कार्यक्रमों के संबंध में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार माती में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदंबा प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में दिनांक 20 दिसंबर 2023 को किया गया। आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकबरपुर, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नहर, अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला खनन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं अन्य कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ किसान यूनियन के पदाअध्यक्ष एवं जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया की वर्तमान समय में कृषकों की आय को दुगना करने एवं उनका सर्वांगीण विकास करना भारत एवं प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें कृषि विभाग द्वारा प्रमुख रूप से मोटा अनाज को प्रोत्साहन की योजना, अनुदान पर उन्नत बीज वितरण, 50 से 80% अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, आदि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उनके द्वारा किसानों से इन योजनाओं किया लाभ उठाने की अपेक्षा की गई। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक में उपस्थित किसान नेताओं एवं प्रगतिशील कृषकों को अवगत कराया गया कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 23 दिसंबर 2023 को इको पार्क माती में किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों द्वारा सुसज्जित प्रदर्शनियां लगाकर किसानों को विभागीय योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाएगा तथा जनपद के प्रगतिशील किसानों एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने-अपने उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। उप कृषि निदेशक द्वारा सभी उपस्थित कृषकों को आयोजित किसान सम्मान दिवस में प्रतिभा करने हेतु आमंत्रित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विभागो जैसे उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवम सहकारिता विभाग आदि के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। भारतीय किसान यूनियन के कानपुर मंडल के अध्यक्ष रशीद अहमद आजाद द्वारा किसान सम्मान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को किसने की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया। अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा किसानों को शीतकाल में अपने दुधारू पशुओं की समुचित देखभाल करने हेतु सुझाव दिया गया ।उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि रबी फसल चक्र अंतर्गत अपनी फसल को बीमित करने हेतु अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसंबर 2023 निश्चित है जो भी किसान भाई अपनी फसल को बीमा करना चाहते हो वह अपनी बैंक शाखा अथवा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से निर्धारित प्रीमियम जमा कर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे अति वर्षा, ओलावृष्टि, बाढ़, तूफान, सुखा एवं कीड़ों से होने वाले रोगों पर फसल खराब होने पर किसानों को राजस्व विभाग की क्रॉप कटिंग के आधार पर हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी द्वारा की जाती है। अंत में अध्यक्ष महोदय के अनुमति से किसान दिवस की कार्रवाई समाप्त की गई….
Tags कानपुर देहात-किसान दिवस में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को दी गई जानकारी
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …