नगर में पारा 44 डिग्री के पार, गर्मी से बचने के लिए युवा ले रहे स्विमिंग का सहारा
.
फफूंद,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। नगर फफूंद में इन दिनों पारा 44 डिग्री के पार हो चला है। इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित है। नगर फफूंद में दोपहर 12 से 4 बजे तेज धूप के चलते नगर फफूंद की सड़कें सुनसान नजर आने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। तेज गर्मी से बचने के लिए शहर के स्विमिंग पूल में भी इन दिनों लोगों की भीड़ साफ देखी जा सकती है। सुबह से लेकर शाम तक स्विमिंग पूल में बच्चे, बड़े और महिलाओं की संख्या देखी जा सकती है। स्विमिंग पूल में बैठकर तैराकी के साथ गर्मी से बचने की भी कोशिश कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में खुद को कूल रखने के लिए युवा स्विमिंग का सहारा ले रहे हैं। इसके चलते शहर के स्विमिंग पूल में काफी भीड़ भी नजर आ रही है। युवाओं की टोलियां यहां पर स्विमिंग कर खुद को गर्मी के इस मौसम में कूल रखने का प्रयास कर रहे है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्विमिंग पूल सेंटर पर भी सेफ्टी को लेकर भी ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर अंकित रंजन त्रिपाठी ,विशाल रंजन त्रिपाठी, आकाश अक्की, अमित पाठक, कुलदीप दिवाकर, प्रभाकर पाण्डेय, ललित कुमार,सर्वेश राजपूत, जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।