Breaking News

कालपी जालौन-मदरसे में तिरंगा फहरा कर तराने सुनाये

मदरसे में तिरंगा फहरा कर तराने सुनाये

खानकाह दारुल उलूम में मुफ्ती अशफाक बरकाती ने झंडा फहराया

कालपी जालौन

गणतंत्र दिवस के मौके पर दारूल उलूम गौसिया मजीदिया मदरसे मिर्जा मंडी कालपी में बड़े ही शानो शौकत के साथ प्रोग्राम मनाया गया‌। सबसे पहले मौलानाओ, हाफिजों, शिक्षकों, छात्रो की मौजूदगी में तिरंगा झंडा फहराया गया। समारोह में मदरसे के बच्चों ने भारत की शान में तराने गाये।इस मौके पर हाफ़िज़ इरशाद अशरफी , मुफ्ती तारिक बरकाती ( प्रिंसिपल ) , कारी फ़रयाद , हाफिज वसीम , हारून भाई , ज़ाकिर मास्टर , आसिफ क़ुरैशी , वसीम खलीफा , महबूब सिद्दीकी , अतीकुर्रहमान , कलीम अंसारी , ज़ुल्फ़िकार जुल्फी ,समेत काफी लोगों ने शिरकत करके भारतीय संविधान की जानकारी दी गई।
कालपी

खानकाह दारुल उलूम राजेपुरा कालपी में मुफ्ती अशफाक बरकाती ने तिरंगा झंडा फहराया तथा नगर, जनपद,देश, प्रदेश में भारतीय संविधान के तहत अमन, शान्ति एवं सौहार्द बनाए रखने का पैगाम दिया। इस दौरान मदरसे के शिक्षक, हाफिज, मौलाना, मस्जिदों के पेश इमाम, छात्रो के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ तथा सरकारी अफसर मौजूद रहे।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *