विकरू कांड के,,, अभियोजन गवाह के न आने के कारण, उपरोक्त मामले की टली सुनवाई
*माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले की सुनवाई के लिए अब 25 सितंबर 2024 की तिथि की है मुकर्रर
कानपुर देहात। बिखरूं कांड के मुख्य मामले की सुनवाई माननीय एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को उपरोक्त मामले में अभियोजन के गवाह के ना आने के कारण उक्त मामले की सुनवाई टल गई। अब माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले की सुनवाई के लिए 25 सितंबर 2024 की तिथि मुकर्रर की है।
मालूम हो की 2 जुलाई 2020 को 26 देने गई पुलिस पार्टी पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कईअन्य घायल हो गए थे। उपरोक्त मामले की सुनवाई माननीय एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन गवाह के अदालत में उपस्थित न होने के कारण उपरोक्त मामले की सुनवाई टल गई। उपरोक्त मामले की सुनवाई के दौरान सभी आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहे।